आदमपुर पर मंथन के लिए 7 अक्टूबर को कांग्रेस की अहम बैठक, उम्मीदवार के नाम पर होगी चर्चा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 07:38 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): आदमपुर उपचुनाव के लिए 7 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके चलते तमाम पार्टियां चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार की खोज में गई हैं। अपनी जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस ने आदमपुर के चुनावी रण में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सभी कार्यकारी अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, पीसीसी डेलीगेट, फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ प्रमुख व पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में आदमपुर उपचुनाव को लेकर सभी की जिम्मेदारियां भी निर्धारित की जाएंगी।
आदमपुर में जीत का दावा ठोक रही कांग्रेस
उदयभान ने बताया कि आदमपुर में उपचुनाव की आहट के बाद से ही लगातार स्थानीय नेताओं और आम जनता का रुझान कांग्रेस की तरफ देखने को मिल रहा है। अन्य दलों के कई बड़े नेताओं ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थामा। इस से यह स्पष्ट है कि यहां कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। बैठक में सभी नेता व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज, नई आबकारी पॉलिसी को मिल सकती है मंजूरी, CET की तारीख पर भी चर्चा संभव
