CET के अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर, यह काम नहीं किया तो एडमिट कार्ड नहीं कर पाएंगे डाउनलोड

11/1/2022 4:58:18 PM

डेस्क: 5 और 6 नवंबर को आयोजित होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर बुधवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी कल से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इस बीच एचएसएससी ने ऐसे आवेदकों को चेतावनी दी है, जिन्होंने सही साइज की फोटो अपलोड नहीं की थी। ऐसे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बनाने में परेशानी आ रही है। इसलिए आयोग ने ऐसे सभी आवेदकों को सही फोटो अपलोड करने के लिए मंगलवार शाम 5 बजे तक का समय दिया है। अब परेशानी यह है कि आयोग की वेबसाइट का सर्वर डाउन चल रहा है।

 

वन टाइम रेजिस्ट्रेशन के जरिए कर सकते हैं फोटो अपडेट

 

 हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की ओर से ऐसे अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल जारी किया गया है। इस पोर्टल पर जाकर अभ्यर्थी अपनी गलती सुधार सकते हैं। अभ्यर्थियों को इस पोर्टल के जरिए अपनी 2*2 इंच की रंगीन फोटो अपलोड करनी होगी। इस काम के लिए उनके पास अभी कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाएगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan