हरिहरनाथ एक्सप्रैस के यात्रियों के लिए जरूरी खबर , झेलनी पड़ेगी परेशानी...पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 03:27 PM (IST)

यमुनानगर: बरौनी जाने वाली हरिहरनाथ एक्सप्रैस का रेलवे ने 3 महीने के लिए संचालन रोक दिया है। वहीं जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रैस का संचालन अम्बाला छावनी स्टेशन से किया जाएगा। कोहरे की संभावना के चलते रेलवे ट्रेनों के शैड्यूल में बदलाव किया है।

 इस दौरान रेलवे ने कई गाड़ियां आंशिक व पूर्ण रूप से रद्द की है, इसके लिए रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। रेलवे ने सर्दी में कोहरे के कारण ट्रेनों में देरी और हादसों की आशंकाओं को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है। 
इस दौरान यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन पर रुकने वाली 2 गाड़ियां पूर्ण व आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी। बता दें कि कोहरे के कारण अभी से लंबे रूट की कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं। ऐसे में विलंब से चल रही गाड़ियों के कारण अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं।

 वहीं कोहरे में सिग्नल स्पष्ट न दिखाई देने के कारण हादसों की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे ने कई गाड़ियां का संचालन आंशिक व पूर्ण रूप से रोका है। इस दौरान अंबाला से चलकर बरौनी जाने वाली गाड़ी संख्या 14523-24 हरिहरनाथ एक्सप्रैस का संचालन रोक दिया है। 

रेलवे 5 दिसम्बर से 27 फरवरी, 2025 तक इस ट्रेन का संचालन नहीं करेगा। यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलती है।  मंगलवार व शनिवार को यह अंबाला से बरौनी के लिए रवाना होती है। जबकि सोमवार व शुक्रवार को बरौनी से अंबाला पहुंचती हैं। हरिहरनाथ एक्सप्रैस की यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन से काफी सवारियां है। हर सीजन में यह ट्रेन आरक्षित व अनारक्षित दोनों दर्जा में पूरी भरी रहती है। इसके रद्द होने से जिले में काम कर रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को परेशानी होगी। 


रेलवे ने जालंधर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14681-82 इंटरसिटी एक्सप्रैस का संचालन आंशिक रूप से करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 4 दिसंबर से 2 मार्च 2025 तक अंबाला से नई दिल्ली के लिए जाएगी। 
वहीं नई दिल्ली से चलकर यह अम्बाला में समाप्त होगी। इस दौरान अम्बाला से जालंधर के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी। इस ट्रेन के रद्द न होने से जिले के हजारों लोगों को लाभ होगा। चूंकि यमुनानगर जगाधरी स्टेशन की यह सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static