पटाखे बजा रही मोटरसाइकिल की इम्पाऊंड , 47500 रुपए किया जुर्माना

10/28/2020 9:52:31 AM

पिहोवा: सार्वजनिक स्थानों पर शरारती युवकों द्वारा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर तेज आवाज से पटाखे बजा कर लोगों को परेशान करने के मामले में कारवाई करते हुए पुलिस ने एक मोटरसाइकिल का पीछा कर मोटरसाइकिल को काबू किया। पुलिस टीम को देख मोटरसाइकिल सवार युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले उसका 47500 रुपए का जुर्माना किया। जानकारी देते हुए शहरी थानाध्यक्ष जगदीश टामक ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें सूचना मिल रही थी कि शहर में कुछ शरारती युवक भीड़भाड़ वाले बाजारों में अपनी बुलट मोटरसाइकिल पर ऊंची आवाज के पटाखे बजाते निकलते हैं।

जिस कारण लोगों व दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गत दिवस उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर तेज आवाज (ध्वनि प्रदूषण) से पटाखे बजाता हुआ सारे बाजारों में घूम रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस टीम के साथ उक्त मोटरसाइकिल चालक का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम को पीछा करते देख उक्त युवक ने अपनी मोटरसाइकिल को गुहला रोड फौजी प्लाट के समीप छोड कर फरार हो गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले उसका 47500 रुपए का जुर्माना किया। उन्होंने ऐसे ही शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में अगर कोई भी अपनी बुलट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।

Isha