Income Tax की टीम ने 2 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी, सर्वे जारी

5/24/2017 8:55:17 AM

कैथल (गौरव):इन्कम टैक्स की टीम द्वारा 2 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, जिसके चलते व्यापारियों में हड़कम्प मचा गया। सिरसा व हिसार से आई इंकम टैक्स की 2 टीमों में लगभग 2 दर्जन अधिकारी व कर्मचारी थे। डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार की अगुवाई में सबसे पहले इन्कम टैक्स की टीम ने पुरानी मंडी में एक आढ़त की दुकान पर छापेमारी की। उसके पश्चात वे एक अन्य ढांड रोड स्थित एक प्लांट में गए और वहां जांच पड़ताल की। इसी कंस्ट्रक्शन फर्म से संबंधित विभाग की टीम लगभग 2 बजे लाला लाजपतराय कॉम्प्लैक्स में पहुंची और व्यापारी के कार्यालय में कागजों की पड़ताल की। हालांकि अधिकारी राजेश कुमार ने पूछे जाने पर कुछ भी बताने से मना किया तथा केवल इतना कहा कि सर्वे जारी है। 

वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आढ़ती ने लाखों रुपए की राशि का सरैंडर किया है। जबकि अन्य कंस्ट्रक्शन कम्पनी में देर रात तक समाचार लिखे जाने तक इन्कम टैक्स टीम कार्रवाई में जुटी हुई थी तथा उसके द्वारा तब तक कोई सरैंडर नहीं किया गया था। 2-3 दिनों में ही सब तथ्यों का उजागर होगा कि किस व्यापारी ने कितनी राशि का सरैंडर किया है और विभाग ने कितना जुर्माना लगाया है।