टिड्डी दल से बचाव के लिए हरियाणा में बेहतर व्यवस्था: CM, किसानों को घबराने की जरूरत नहीं

6/28/2020 12:25:44 AM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के कुछ जिलों में टिड्डी दल के हमले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि टिड्डी दल से किसानों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी और सरकार हर स्थिति पर पूरी तरह नजऱ रखे हुए है। उन्होंने बताया कि महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरूग्राम व पलवल के डीसी से निरन्तर अपडेट रिपोर्ट ली है और टिड्डी दल से बचाव में उनके द्वारा निभाई गई जिम्मेवारी पर प्रोत्साहित किया गया है।

टिड्डी दल से बचाव को लेकर हरियाणा के सम्बंधित जिला उपायुक्त से सरकार ने स्थिति का जायजा लेने उपरांत रिपोर्ट ली है। टिड्डी दल की सूचना के मद्देनजर जिला प्रशासन व कृषि विभाग निरंतर पड़ोसी राज्यों के साथ संपर्क बनाए रखा और सरकार ने टिड्डी दल से बचाव के लिए पहले से ही तैयारियां सुनिश्चित की हुई थी।

उन्होंने बताया कि किसानों को दवाई के छिडक़ाव के लिए फायर टेंडर, स्प्रे मशीन, मांउटेड ट्रैक्टर दिए गए हैं तथा किसानों को एडवांस में जानकारी देने के लिए संबंधित जिला में कंट्रोल रूप स्थापित किया गया और गांवों में मुनादी भी करवाई गई है।

Shivam