छोटे हों या बड़े, हर अपराध का हिसाब! हरियाणा में सभी जिलों में लागू होगी ये नीति
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 08:41 AM (IST)
चंडीगढ़: प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस अलग-अलग अपराधों पर नियंत्रण के लिए विभिन्न रणनीतियों पर काम करेगी। इसके बाद बेहतर परिणाम वाले जिले की रणनीति को दूसरे जिले की पुलिस भी लागू करेगी। विभाग में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को कुशलता से संभालने वाले सक्षम अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है। डीजीपी अजय सिंघल ने पंचकूला के सभागार में सोमवार को प्रदेश में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डायल-112 की एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान कई निर्देश दिए है।
बैठक में प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। डीजीपी ने कहा कि प्रत्येक जिला अपने यहां महिला विरुद्ध अपराध, हत्या, चोरी, डकैती, छीना-झपटी जैसे प्रमुख अपराधों की समीक्षा कर उसकी रिपोर्ट बनाए कि किस अपराध में कितनी वृद्धि या कमी हुई है।
इस तरह के विश्लेषण से स्पष्ट होगा कि कौन से जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर बेहतर कार्य हुआ और कौन-सी रणनीतियां कारगर साबित हुई हैं। जिन जिलों ने प्रभावी उपायों के माध्यम से अपराध पर नियंत्रण पाया है उनकी बेस्ट प्रैक्टिसेज को उन जिलों में लागू करेंगे जहां संबंधित अपराधों में वृद्धि देखी जा रही है।