अवैध माइनिंग पर शिकंजा कसने की तैयारी में मंत्री, विज को पत्र लिख सख्ती बरतने का किया आग्रह

2/17/2020 9:49:33 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : पुलिस संरक्षण में जारी अवैध माइनिंग पर प्रदेश के माइनिंग एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा शिकंजा कसने की तैयारी में हैं, जिसके चलते उन्होंने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर माइनिंग वाले क्षेत्रों में पुलिस के खिलाफ सख्ती बरतने का आग्रह किया है। उनका मानना है कि विभाग चाहे कितनी सख्ती बरत ले जब तक पुलिस संरक्षण माइनिंग माफिया को मिलता रहेगा तब तक सारे प्रयास व्यर्थ रहेंगे। 

अवैध माइनिंग को लेकर सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है और यहां तक एन.जी.टी. से लेकर न्यायालय तक में सरकार को अवैध माइनिंग मामले में फटकार सुननी पड़ी तथा कैग ने भी अपनी रिपोर्ट में अवैध माइनिंग पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इसके चलते नदी का रास्ता ही बदल गया।

विपक्ष के हमलों से आहत सरकार व मंत्री अवैध माइनिंग पर रोक लगाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने पिछले दिनों विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक भी बुलाई थी जिसमें अवैध माइनिंग पर रोक लगाने के मुद्दे पर खासी चर्चा हुई और उसके बाद ही मंत्री ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर पुलिस को निर्देश देने का आग्रह किया है। 

 

Isha