HSSC Scam: नौकरी की धांधली के मामले में 4 अन्य पीड़ित आए सामने, कहा- लिए हैं पांच-पांच लाख

4/13/2018 5:44:27 PM

पंचकूला(उमंग): हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में नौकरी की धांधली के मामले में चल रही जांच में नए खुलासे हुए है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि नौकरी भर्ती लेकर एक अन्य मामले में 4 नौजवान सामने आए। इन्होंने आरोप लगाया है कि पंचकूला में बड़ा स्कैम चल रहा है, नौकरी के नाम पर इनसे भी पांच-पांच लाख रूपये लिए गए हैं। वहीं  इस मामले में सोनीपत के रहने वाले पीड़ितों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतुष्टि जताई है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उडऩदस्ता द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 8 लोगों को  गिरफ्तार  किया था। इन 8 लोगों में से 5 हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के कर्मचारी, दो दलाल व एक हुड्डा विभाग का कर्मचारी है।  तकरीबन 7 उम्मीदवारों ने माना कि उन्होंने आरोपियों को नौकरी के लिए रकम दी। तीन उम्मीदवारों ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत  दी थी। यह आरोपी एमपीएचडब्ल्यू , ड्राइवर, क्लर्क  और चपरासी पद की नौकरियां लगवाते थे।
 

Shivam