दो करोड़ के लेनदेन मामले में पशु व्यापारी ने निगला जहर

3/23/2018 10:58:24 AM

जींद(ब्यूरो): जींद के गांव काकड़ौद में एक पशु व्यापारी के जहर निगले का मामला सामने आया है। यहां रहने वाले भैंस व्यापारी शमशेर की मौत के मामले में पुलिस ने 7 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। ये केश व्यापारी के बेटे मनीष ने दर्ज कराया है। बेटे का आरोप है कि उसके पिता को जबरदस्ती जहर देकर मारा गया है।

जानकारी के अनुसार व्यापारी को उन लोगों से दो करोड़ रूपए लेने थे। उसके पिता 15 सालों से ये व्यापार कर रहे थे। उनका पिछले बहुत समय से भैंस व्यापारी चांदी के सुरेंद्र ,गाेहाना के पास स्थित वजीरपुरा के सुरेंद्र, पोली के बारू, गांव हथवाला के दिनेश,  भगवतीपुर के रामू व काला के साथ उसका लेनदेन चल रहा था।
 

 गुरुवार को शव का पीजीआई में पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों के हवाले कर दिया। गांव काकड़ौद के मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिता शमशेर सिंह उर्फ शेरू करीब 15 साल से पशुओं के व्यापार का काम करता था। 

बेटे ने बताया कि उसके पिता इन लोगों से पैसे लेने के लिए जा रहे थे। लेकिन उन लोगों ने उन्हें जहर देकर मार डाला। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Punjab Kesari