ड्रग एक्ट केस में रामपाल की वी.सी. से लगी हाजिरी, अगली सुनवाई  20 मार्च को

3/14/2019 12:47:43 PM

हिसार (ब्यूरो): सतलोक आश्रम प्रकरण के दौरान आश्रम में मिली नशीली दवाइयों के मामले में हिसार की अदालत में रामपाल सहित 5 आरोपियों की हाजिरी लगी। इनमें रामपाल की वी.सी. से हाजिरी लगी। अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 20 मार्च निर्धारित कर दी है। बुधवार को सैंट्रल जेल वन में लगी अदालत में आश्रम संचालक रामपाल की वी.सी. से हाजिरी लगी। वहीं अन्य आरोपियों को पेश किया गया। 

गौरतलब है कि यह केस ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट का है। केस आश्रम संचालक रामपाल, ओमप्रकाश हुड्डा, राजेन्द्र कुमार, बिजेन्द्र सिंह, बलजीत सिंह के खिलाफ चल रहा है। नवम्बर 2014 में आश्रम प्रकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों ने बरवाला स्थित सतलोक आश्रम जाकर डिस्पैंसरी की जांच की थी। जांच के दौरान वहां से 151 प्रकार की दवाइयां जब्त की थी। इसके अलावा एक्सरे मशीन इत्यादि उपकरण भी जब्त किए थे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिस्पैंसरी संचालक डा. ओमप्रकाश से ड्रग लाइसैंस मांगा, जोकि लाइसैंस दिखा नहीं पाया था।

Shivam