Crime: फरीदाबाद में कॉलेज स्टूडेंट को उतारा मौत के घाट, चाय की दुकान पर साथी ने किए ताबड़तोड़ वार

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 05:21 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कॉलेज में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र की चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। किसी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत मृतक को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। परिजनों की शिकायत के बाद आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

मृतक के पिता संतोष कुमार ने बताया कि उनका बेटा रितेश जिसकी उम्र 18 साल थी, वह शहर के लिए ही अग्रवाल कॉलेज में पढ़ाई करता है। उसी के कॉलेज में पढ़ने वाले युवक ने उनके बेटे की चाय की दुकान पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। जिसकी शिकायत पुलिस को शिकायत दे दी गई है। वह चाहता है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि दूसरे के साथ दोबारा ऐसी हरकत ना कर सके। 

PunjabKesari

आपसी झगड़े में किया जानलेवा हमला- पुलिस

बल्लभगढ़ थाना शहर प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कॉलेज में पढ़ने वाले 2 युवकों के बीच में पहले से ही कोई आपसी बात को लेकर कोई झगड़ा हुआ था। जिसमें आज आरोपी ने लड़के ने दूसरे लड़के को चाकू मार दिए। जिसके चलते उसे उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों ने शिकायत दे दी है। जल्द ही कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static