हरियाणा: यहां 72 घंटे में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीजों ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें

4/24/2020 3:09:05 PM

गुरुग्राम(माेहित कुमार): साइबर सिटी में बीते 72 घंटो में 10 नए संक्रमित मरीजों ने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है। 10 नए मरीजों में से 3 मरीज निजी अस्पतालों के वो कर्मचारी है जो कोरोना कर्मवीर के तौर पर शिद्दत से काम करते आ रहे थे और अब संक्रमण झेलने को मजबूर हो चले हैं।

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 47 तक जा पहुंचा है, लेकिन इसमें राहत की बात यह भी है कि 47 में से 35 संक्रमित मरीज ठीक होकर अवने घरों को जा चुके है, सिर्फ 13 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।

इस बारे में जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेएस पुनिया ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक 3780 लोगों के सैंपस रोहतक मेडिकल लैब में भेजे गए थे। जिसमें से 3613 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि 167 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

जिला में बेशक बीते 72 घंटो में 10 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हो लेकिन ज्यादातर लोग ठीक होकर अवने घरों को जा चुके है। हालांकि 30 लाख की जनसंख्या वाले गुरुग्राम में कोरोना टेस्ट करवाने का सिलसिला काफी धीमा है और केवल 3780 लोगोँ के ही कोरोना जैसी महममरी को लेकर टेस्ट हो पाए हैं। 

 

Edited By

vinod kumar