हरियाणा में तीसरी से 8वीं क्लास की परीक्षाएं होंगी आनलाइन

3/24/2021 12:12:03 PM

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए विद्यार्थियों के हित में कई अहम फैसले लिए हैं। इसके तहत पहली से दूसरी क्लास के बच्चों के एग्जाम मौखिक तौर पर होंगे, जो संबंधित स्कूलों में शिक्षक लेंगे। तीसरी से आठवीं क्लास तक की कक्षाओं की परीक्षाएं आनलाइन कराने का फैसला लिया गया है। बड़ी कक्षाओं की परीक्षाएं आफलाइन या आनलाइन कराने का फैसला विश्वविद्यालयों के उप कुलपतियों पर छो़ड़ दिया गया है।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीसरी से आठवीं क्लास तक के बच्चों की परीक्षाएं ऐप के जरिये होंगी। एक मोबाइल पर पांच बच्चे पेपर दे सकेंगे। नौवीं से ग्यारहवीं क्लास की परीक्षाएं आफलाइन होंगी। अगर भविष्य में कोरोना के केस बढ़ते हैं तो सरकार इस परीक्षा शेड्यूल में भी बदलाव पर कोई विचार कर सकती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


 

Content Writer

Isha