हरियाणा में आज कोरोना से 42 मौतें, 2197 नए मामले रिकॉर्ड में दर्ज, देखें हर जिले की रिपोर्ट

11/25/2020 9:50:23 PM

डेस्क: हरियाणा में कोरोना वायरस एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। आज बुधवार को कोरोना से 42 मौतें हुई हैं वहीं कोरोना के 2197 नए मामले रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1972 रही, जिससे रिकवरी रेट 89.65 प्रतिशत पर पहुंच गया है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 20 हजार के  ऊपर बनी हुई है। 

प्रदेश में अब तक कुल 224489 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें 20948 केस सक्रिय हैं। आज 42 मौतों के साथ मौतों का आंकड़ा 2291 पहुंच गया। इनमें 284 मौतें केवल कोरोना वायरस के कारण हुई हैं, अन्य 2007 मृतकों में कोविड-19 के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां थी। वहीं प्रदेश में अबतक 201250 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 426 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है, इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट पर 375 मरीज व वेंटीलेटर पर 51 मरीज हैं।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (25 नवंबर)-


गंभीर हालात वाले मरीजों का विवरण-

Shivam