हरियाणा में दो दोस्तों ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, एक युवक था 10वीं का छात्र
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 03:12 PM (IST)
जींद: जिले के कस्बे नरवाना में दो दोस्तों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। लोको पायलट ने हादसे की सूचना रेलवे पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया। शवों का आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
घटना मंगलवार की दिल्ली-बठिंडा रेलवे मार्ग की है। नरवाना रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज चरण सिंह के अनुसार, दोनों मृतक युवकों की पहचान इस्माइलपुर निवासी आदित्य और नरवाना निवासी रोहित के रूप में हुई है। दोनों की उम्र महज 18 वर्ष थी।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को रेलवे ट्रैक से उठाकर नरवाना के नागरिक अस्पताल ले गई। दोनों युवकों के शवों का पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों दोस्तों ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। घटना नरवाना-हिसार-चंडीगढ़ बाईपास फ्लाइओवर के नीचे हुई। एक युवक 10 वीं का छात्र था।