जींद में CM फ्लाइंग ने पकड़ी 1500 कट्‌टे खाद, आढ़ती का लाइसेंस सस्पेंड

4/20/2022 9:31:05 AM

जींद :  सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को नई अनाज मंडी में छापेमारी की। जांच के दौरान बिना गेट पास के गेहूं मंडी में पाई गई, वहीं बिना रिकार्ड के सरसों का स्टॉक भी आढ़ती के पास मिला। वहीं अनधिकृत खाद के गोदाम से 1500 कट्टे खाद भी बरामद हुआ। कृषि विभाग की टीम ने एक माह तक आढ़ती के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया। खाद के सैंपल को जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया गया।  

सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि अनाज मंडी में बिना गेट पास के गेहूं लाया जा रहा है। जिससे मार्केट कमेटी राजस्व का नुकसान हो रहा है। गेहूं का स्टॉक भी किया जा रहा है। अनधिकृत रूप से गोदाम में खाद को भी जमा किया गया है। सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमे मार्केट कमेटी सचिव, कृषि विभाग के अधिकारी तथा खुफिया विंग के फील्ड आफिसर भी शामिल हुए।

 

Content Writer

Isha