कुरुक्षेत्र में दोस्त को धोखे से बुला करवाई थी हत्या: नशे की बिक्री को लेकर थी रंजिश, पुलिस ने दो को दबोचा

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 05:54 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : पिहोवा में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा निवासी गांव सतौडा और जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी निवासी सांभली, जिला करनाल के रुप में हुई है। युवक की हत्या पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पिहोवा के वार्ड 11 निवासी इंद्रजीत ने 2 दिसंबर को शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया था कि वह फौजी प्लाट पिहोवा में चिकन का काम करता है। उसकी दुकान पर एक लड़के ने आकर कहा कि उसका बेटा हुडा ग्राउंड में बेहोश पड़ा है। मौके पर जाकर देखा तो राहुल की छाती पर गोली के निशान थे। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी। पुलिस ने राहुल की हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच सीआईए वन को सौंपी थी। 

मृतक के साथ थी पुरानी रंजिश

पुलिस को सूचना मिली कि राहुल की हत्या के 2 आरोपी इस समय गांव सतौडा में घूम रहे हैं। पुलिस ने वहां पर रेड करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात कुबूल ली है। उन्होंने बताया कि उनकी राहुल के साथ पुरानी रंजिश थी। जिस वजह से उसकी हत्या की गई। आरोपियों ने बताया कि राहुल कुछ दिनों से राहुल उसको तंग करने लगा था। जो भी चिट्टा वह नशेडियों को बेचता तो राहुल उससे कमाए रुपयों में से जबरदस्ती आधा हिस्सा ले लेता था। दोनों आरोपी राहुल से बदला लेना चाहता थे।

शराब पीने के बहाने बुलाया

इसके बाद उन सब ने मिल कर राहुल की हत्या की प्लानिंग तैयार की। प्लान के अनुसार राहुल के पास गया जाकर हुडा ग्राउंड में शराब पीने के लिए बुलाया। तभी जसविन्द्र सिंह उर्फ सेठी ने लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा को सूचना दी। इसके बाद लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा अपने अन्य साथियों के साथ कार में आया और राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static