कुरुक्षेत्र में सीएम सैनी ने बजट 2025-26 के लिए मांगे सुझाव, बोले- इन्हें बजट में दिया जाएगा अहम स्थान

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 05:29 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र में बजट पूर्व परामर्श कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा के बजट 2025-26 पर चर्चा की व सुझाव लिए वही मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के लोगों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा, आने वाले बजट में प्रदेश की 2.80 करोड़ लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा। इस कार्यक्रम में मंत्री गौरव गौतम, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, राजेश खुल्लर, अनुराग रस्तोगी, वरिष्ठ आईएएस भी मौजदू रहे।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कल स्वामी विवेकानंद की जयंती थी। स्वामी विवेकानंद एक महान व्यक्तित्व थे। उनके बारे में एक बात मशहूर थी कि "पहले अच्छी बात का मजाक बनता है फिर विरोध और फिर उसे स्वीकार किया जाता है।" उन्होंने कहा कि आज बजट के मिलें सुझावों से प्रदेश के युवाओं को लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि एक-एक सुझाव बहुमूल्य है इन सुझावों को बजट में स्थान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री बोले युवाओं को स्टार्टअप बढ़ाने का निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी का है और यह इतना अच्छा निर्णय साबित हुआ कि हमारे युवा दुनिया में गति से आगे बढ़ रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static