हरियाणा में गुंडागर्दी की हदें पार, थाने में काऊंसलिंग के दौरान ससुरालियों ने तोड़ा युवक का हाथ

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 11:47 AM (IST)

जींद: स्थानीय महिला थाने में 1 व्यक्ति पर उसके ससुर, चाचा-ससुर और साले ने हमला करके उसका हाथ तोड़ दिया। इस मामले में पहले सिविल लाइन थाना में समझौता हो गया था, लेकिन पीड़ित को यह समझौता मंजूर नहीं था। उसने घटना की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को दे रखी थी तो सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


रामनगर, रोहतक रोड निवासी मोहित शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी सुभाष नगर रोहतक रोड निवासी सुनीता के साथ 29 जनवरी, 2023 को हुई थी। शुरूआत में कुछ दिन ठीक रहा, लेकिन वैचारिक मतभेद, उसकी पत्नी का उग्र और अभिमानी स्वभाव, पत्नी के मायके वालों का इंटरफेयर होने के कारण उनका वैवाहिक संबंध खराब हो गया। उसके बाद उसकी पत्नी ने दहेज मांगने की शिकायत महिला थाना जींद में कर दी।

महिला थाना जींद में दोनों पक्षों को काऊंसलिंग के लिए बुलाया गया था, जहां पर सुनीता के चाचा, भाई और पिता भी आए। जब वह सब एक तरफ जाकर बात कर रहे थे तो सोची समझी साजिश के तहत रोहतास, कप्तान और रामफल ने पहले गाली-गलोच की और फिर तीनों ने धक्का-मुक्की व मारपीट करते हुए उसका हाथ तोड़ दिया। 


मोहित ने एस.पी. को दी शिकायत में कहा कि उसने एक शिकायत सिविल लाइन थाना जींद में दी, जहां पर पंचायत ने जबरदस्ती समझौता करवाने की कोशिश की और पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, लेकिन उसे यह समझौता मंजूर नहीं है। आरोपी अब भी उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मोहित की शिकायत पर उसके साले कप्तान, ससुर रामफल और चाचा-ससुर रोहतास के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static