जिले के स्कूलों में 2 दिन जांची जाएगी पानी की गुणवत्ता

3/27/2019 1:42:19 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के स्कूलों में पानी की गुणवत्ता ठीक है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। विभाग की ओर से सप्ताह में 2 दिन अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत पानी की समस्या वाले स्कूलों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। सोमवार को विभाग ने पालम विहार स्थित रेड रोजेज व मौर्या स्कूल से पानी के नमूने लिए। इन्हें जांच के लिए विभाग की लैब में भेजा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ इंस्पेक्टर नवनीत सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय के आदेश पर इन दोनों स्कूलों से पानी के नमूने लिए गए है। इससे पहले भी गत सप्ताह शहर के 8 अलग-अलग स्कूलों से पानी के नमूने लिए थे। सोमवार को रेड रोजेज व मौर्या स्कूल से लिए पानी के नमूनों को जांच के लिए लैब भेज दिया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही पानी की गुणवत्ता का पता चल पाएगा। बताया गया है कि पूर्व में जिन स्कूलों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे लैब रिपोर्ट में उनकी गुणवत्ता सही पाई गई है। 

Shivam