सिरसा में कल 490 लोगों ने दी कोरोना को मात, 438 नए संक्रमित मिले

5/11/2021 10:32:35 AM

सिरसा: सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर आई। संक्रमण को मात देकर 490 लोग स्वस्थ हुए। संक्रमण के 438 नए केस मिले, जो पिछले एक सप्ताह में सबसे कम आंकड़ा है। कल 1659 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अब तक जिले में तीन लाख 21 हजार 815 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। 

जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 20085 केस मिल चुके हैं। वर्तमान में जिले में 5033 एक्टिव केस है। 427 मरीज अस्पतालों में भर्ती है, इनमें 22 की हालात गंभीर बनी हुई है। 100 मरीज नागरिक अस्पताल में जबकि 317 निजी अस्पतालों में भर्ती है। जिले में पॉजिविटी रेट 6.24 फीसद हो गया है जबकि मृत्यु दर 1.15 फीसद तक पहुंच गई है। जिले में रिकवरी दर 73.78 फीसद तक पहुंच गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha