पैसों से भरा बैग चोरी करने के मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दोनों आरोपी काबू

2/10/2022 9:05:45 AM

हांसी (संदीप) : हांसी में सिद्धि विनायक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर से पैसों से भरा बैग चोरी मामले में  पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रदीप व विनय उर्फ बच्ची बडसी के रूप में हुई हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 

हालांकि पुलिस द्वारा अभी तक चोरी किए गए पैसे बरामद नहीं किए गए हैं। गौरतलब है कि 27 जनवरी की शाम को सिद्धि विनायक बैंक ग्राहक सेवा केंद्र भगत सिंह रोड से चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी महज कुछ ही सैकंड में सेवा केंद्र के बाहर से पैसों से भारा बैग चोरी करके ले गए थे। जिस बैग को चोरी किया गया था उस बैग में 10 लाख रुपये बताए जा रहे थे। इस मामले को लेकर व्यापारी नेता पुलिस अधिकारियों से मिले थे और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस द्वारा इस मामले में संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज जारी की थी। पुलिस द्वारा व्यापारियों को बार-बार जल्द ही मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जा रहा था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

Content Writer

Manisha rana