जज के परिवार पर हमले के मामले में DCP ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, किए कई खुलासे(VIDEO)

10/17/2018 3:15:50 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम में जज की पत्नी हत्या मामले को लकेर डीसीपी सुलोचना गजराज, डीसीपी सुमित कुहाड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने अारोपी महिपाल के लेकर कई बड़े खुलासे किए। डीजीपी ने बताया कि अारोपी महिपाल पिछले डेढ़ साल से जज का PSO था। जिससे एसअाईटी लगातर पूछताछ कर रही है। 



जानकारी के अनुसार वारदात वाले दिन जज की पत्नी और बेटा गुरुग्राम मॉल में शापिंग करने अाए थे। जिनके साथ अारोपी गनमैन महिपाल भी अाया था। जज की पत्नी रेनु और बेटे ध्रुव के मॉल के अंदर जाते ही वे कही चला गया। कुछ देर बाद वापस अाया तो बाहर खड़े महिपाल को जज रेनु ने डांटा, इस पर ध्रुव के साथ भी बहस बाजी हुई, गाड़ी की चाबी मांगने पर गुस्से में महिपाल ने घटना को अंजाम दिया जिसके बाद वे मौके से फरार हो गया।


हालाकि डेढ़ घंटे में महिपाल को ग्वाल पहाड़ी नाके पर पकड़ लिया था। महिपाल ने बताया कि जज के परिवार ने कभी उसे परेशान नहीं किया। उसने पुलिस रिमांड में खुद कबूला है कि जज का परिवार बहुत अच्छा था। अधिकारी का कहना है कि वे कोर्ट से गुजरिश करेंगे कि अारोपी महिपाल को सख्त से सख्त सजा मिले। 


 

Deepak Paul