मोदी की नीतियों व योजनाओं को लागू करने में हरियाणा नम्बर 1 की श्रेणी में

1/3/2019 10:36:43 AM

पंचकूला(धरणी):  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के लिए बनाई नीतियों व योजनायों को हरियाणा में लागू करने में नम्बर 1 की श्रेणी में रहे हैं। ऐसी नीतियां या योजनाएं जो मोदी ने कार्यान्वित करने की सोची हो में अतीत में भावांतर योजना, उज्ज्वला योजना, ई-सेवा सुविधा, बिजली में सुधार, मैरिट के आधार पर नोकरियां, ऑन लाइन ट्रांसफर पॉलिसी जैसी कई योजनाएं ऐसी हैं

जिन्हें हरियाणा ने सबसे पहले लागू किया। आज इसी प्रकार से मोदी की सोच के अनुसार देश और प्रदेशों में एक साथ चुनाव करवाए जाने की नीति 2024 से पहले पूरी तरह से कार्यान्वित होने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। चर्चाएं हैं कि मोदी की इस नीति को कार्यान्वित करने में भी हरियाणा 2019 में पहल कर सकता है। यानी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल लोकसभा 2019 के चुनावों के साथ विधानसभा के चुनाव भी करवाकर पहल कर सकते हैं।
 

Deepak Paul