शहीदों के सम्मान में लगा तिरंगा हो रहा अनदेखी का शिकार, प्रशासन बेपरवाह(video)

4/10/2018 5:35:37 PM

मेवात(एके बघेल): मेवात वीरों, शहीदों, देशभक्तों, बहादुरों की सरजमीं रही है, इन्हीं वीरों की शहादत की याद में शहर में शहीद पार्क बनाया गया। पार्क में शहीदों के सम्मान में फ्लैग फाउंडेशन आफ इंडिया की ओर से 100 फुट ऊंचा तिरंगा कई साल पहले लहराया गया। तिरंगे को देख हर मेवाती का सीना चौड़ा हो गया। उसके बाद प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली। कई बार तिरंगा फटा, मैला हुआ लेकिन प्रशासन को लाज नहीं आई। इसी नूंह शहर में तिरंगे का फटने की वजह से शर्मसार हो रहा है।



गुडग़ांव -अलवर राजमार्ग पर खेड़ला गांव के पास शहीद पार्क में शुरूआती दौर में जो चमकीला और विशाल करीब 30 हजार रुपये का तिरंगा लहराया था, वो फटने के बाद से कई साल से दिखाई नहीं दे रहा। हैरानीजनक यह है कि रात में जो दूधिया रोशनी की कीमती लाइट लगाई थी, वह भी खराब है। ऐसे में इन लापरवाहियों को श्रेय जिला प्रशासन को जाता है। इस मामले पर नूंह उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कैमरे के सामने बोलने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन तिरंगे को बदलने के आदेश दे दिए हैं।

Shivam