डिफॉल्टरों की लिस्ट में सरकारी विभाग, बिजली विभाग को लगा रहे चुना

3/14/2022 12:59:30 PM

जींद(अनिल): एक ओर जहां हरियाणा सरकार बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए भरकम प्रयास कर रही है और लापरवाह लोगों से सख्ती से निपटा जा रहा है तो वहीं कुछ सरकारी विभाग ही सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जींद से सामने आया जहां कुछ सरकारी विभाग ही बिजली विभाग को चुना लगाने का काम कर रहे हैं।

दरअसल, जिले में 24 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। सिंचाई विभाग और उसके बाद पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक बिजली बिल नहीं भरा है।

बताया जा रहा है कि पब्लिक हेल्थ की बकाया बिल राशि करीब 8 करोड़ रूपये है और वहीं 7 करोड़ सिंचाई विभाग का बिल बकाया है।

वहीं अब दोनों विभागों को बिल ने भरने की चेतावनी दे दी गई है। दरअसल, इन दिनों विभाग बिजली चोरी को लेकर सख्ती से निपट रहा है और 2 दिन में विभाग ने 16 लाख का जुर्माना वसूल लिया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai