पुलिस भर्ती के नाम पर आरोपी ने युवक से 13 लाख ठगे, मामला दर्ज

9/1/2022 11:40:15 AM

कलायत: हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से 13 लाख 5200 रुपए की धोखाधड़ी करने संबंधी कलायत पुलिस ने गांव कैलरम के महावीर की शिकायत पर फरीदाबाद निवासी नरेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वर्तमान में आरोपी पंजाब के जीरकपुर में रह रहा है।  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन 3/2018 तहत पुलिस विभाग न 12,018 पुरुष कांस्टेबलों की भर्ती निकाली थी। बेटे ने इसके लिए आवेदन किया। इसी दौरान वह गांव के एक व्यक्ति के माध्यम से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले के झांसे में फंस गया।

आरोपी ने  हरियाणा पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे पैसे ऐंठ लिए। आरोपी घर आकर पहले उससे 12 लाख रुपए ले गया। कुछ पैसे उसने अन्य जरियों से भी ऐंठे। जब परीक्षा का परिणाम आया तो उसका नाम सूची से नदारद था। उसने पैसे के लिए आरोपी की तलाश शुरू की। सुराग मिला कि नरेश जीरकपुर में रह रहा है। उन लोगों ने जब वहां जाकर उससे पैसों का तकाजा किया तो वह लंबे अंतराल तक उन्हें गुमराह करता रहा। आखिरकार उसे पुलिस की शरण लेनी पड़ी। कलायत थाना प्रभारी बलदेव सिंह मलिक ने बताया कि अन्वेषण अधिकारी कुलदीप कुमार को इस मामले की जांच सौंपी गई है। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। 
 

Content Writer

Isha