राजनीति में दिवंगत वाजपेयी की अंगुली पकड़कर चलना व संघर्ष सीखा : शर्मा

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 10:44 AM (IST)

पंचकूला(धरणी): शिक्षामंत्री  राम बिलास शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा कि उनके निधन से देश की राजनीति का एक मजबूत स्तंभ ढह गया। राजनीति में दिवंगत प्रधानमंत्री वाजपेयी  की अंगुली पकड़कर चलना व संघर्ष करना सीखा। उनके निधन से एक समॢपत, कर्मठ व निष्ठावान व्यक्तित्व हमारे बीच से चला गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत माता के एक ऐसे सपूत थे, जिन्होंने स्वतंत्रता से पूर्व और पश्चात भी अपना जीवन देश और देशवासियों के उत्थान एवं कल्याण हेतु जीया और जिनके कार्यों से देश का मस्तक ऊंचा हुआ। 

अपने शोक संदेश में शर्मा ने कहा कि भारत वर्ष की उन्नति में वाजपेयी जी का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। वे कई दशकों तक भारतीय राजनीतिक पटल पर छाए रहे। उनके निधन से देश की राजनीति में एवं सार्वजनिक जीवन में आई रिक्तता को भर पाना असंभव होगा।  वाजपेयी जी जैसे ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के व्यक्ति विरले ही होते हैं। मेरे लिए भी यह अपूरणीय क्षति है। उनकी स्मृति हमेशा मुझे प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने परमात्मा से प्रार्थना की कि उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

static