इस शहर में शराब पीकर हुड़दंग करना पड़ रहा महंगा, पुलिस ने 204 लोगों को किया डिटेन

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 07:46 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों की अब खैर नहीं, रोहतक पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़गनबाजी करने वाले लोगों को काबू कर रही है और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 2 दिनों में करीबन 200 लोगों को डिटेल किया और नशा उतरने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस अभियान पर पुलिस का कहना है कि ज्यादातर क्राइम शराब पीने के दौरान होते हैं, इस दौरान पुलिस लोगों को हिरासत में लेकर नशा उतरने तक उन पर निगाह रखेगी।

पुलिस के विशेष अभियान के तहत शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक सार्वजनिक जगह पर शराब पीकर हंगामा करने वाले लोगों को डिटेल कर रहे हैं और नशा उतरने तक पुलिस निगरानी में रखकर चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है। पुलिस के अनुसार इस पहल के चलते 2 दिन में करीबन 200 लोगों को डिटेल किया है और आगे सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम शराब पीते पाए गए तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। दरअसल रोहतक एसएसपी के आदेश पर शाम को शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक जिले के तमाम थानों की पुलिस सड़कों पर रहेगी और ऐसे लोगों की तलाश करेगी जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करते हैं।

PunjabKesari

204 को किया गया है डिटेन

वहीं डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया की शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक पुलिस मुहिम चलाएगी इस मुहिम के दौरान पिछले 2 दिनों में, जिनमें परसों 145 तो कल 59 लोगों को डिटेल किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस मुहिम से क्राइम कम होने में सहयोग मिलेगा, क्योंकि लोग ज्यादातर नशे की हालत में क्राइम करने की सोचते हैं। ऐसे में उन्हें पहले ही डिटेल कर लिया जाए तो, क्राइम के ग्राफ में कमी आएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static