विज के जनता दरबार में लगी जनता की होड़, हरियाणा के कोने-कोने से पहुंचे लोग

7/31/2021 4:25:31 PM

अंबाला(अमन):  हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार आज कोविड और लॉक डाउन के बाद लगा तो जनता की काफी भीड़ देखने को मिली। हरियाणा के कोने-कोने से लोग विज के दरबार मे अपनी समस्या लेकर पहुंचे, जिन्हें विज ने अपने अंदाज में कार्यवाई का आश्वासन दिया। जनता दरबार मे पहुंचे लोग अपनी शिकायत के निवारण को लेकर काफी आश्वस्त दिखे ज्यादातर समस्याएं पुलिस महकमे को लेकर देखने को मिली । अनिल विज ने लोगों की समस्या सुन तुरन्त मौके पर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए । अनिल विज ने मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के सभी जिलों से आए लोगो की समस्याओं को सुन उन पर उचित कार्रवाई के आदेश दिए जा रहे है जिस भी विभाग के खिलाफ शिकायत है उनकी जांच भी करवाई जा रही है।

26 जनवरी को लाल किले की घटना के आरोपियों की पंजाब सरकार द्वारा कानूनी व वितीय सहायता करने के ऐलान पर अनिल विज ने कहा कि 26 जनवरी को जिसने भी लाल किले पर हमारे तिरंगे का अपमान किया है वो देश द्रोही है और जो उनकी मदद करेगा वो भी देश द्रोही है ।  असम और मिजोरम विवाद पर राहुल गांधी के केंद्र सरकार के ऊपर सवाल खड़ा करने पर अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार दो प्रांतों के विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रही है राहुल गांधी को तो सब कुछ ही उजड़ा हुआ गुलशन है रोता हुआ माली नजर आता है।

Content Writer

Isha