बारिश के कारण घटी आवक, सब्जियों के बढ़े दाम

7/24/2019 2:13:49 PM

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): बारिश के चलते सब्जियों के दाम रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। राजस्थान से टमाटर न आने के कारण पांच दिन पहले 30 रुपए बिकने वाला टमाटर 70 रुपए किलो के भाव पर पहुंच गया है वहीं जिले में अभी तक 60 प्रतिशत कम बारिश के चलते हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। कई हिस्सों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा होने व अनेक क्षेत्रों में सूखा होने का असर सब्जियों के भाव पर पड़ रहा है। जोरदार बारिश के चलते नासिक, महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान से पर्याप्त मात्रा में सब्जियां रेवाड़ी मंडी में नहीं पहुंच रही है।

फलों से महंगा हुआ टमाटर
पांच दिन पहले 30 रुपये बिक्री होने वाला टमाटर अब 40 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 70 रुपए किलो मिल रहा है। रेवाड़ी मंडी में हिमाचल व राजस्थान से टमाटर पहुंचता था, लेकिन अभी तक राजस्थान का टमाटर मंडी में नहीं पहुंचा है। 

 

Isha