इनैलो पदाधिकारी मंडियों में जाकर गेहूं खरीद बारे किसानों से संपर्क करेंगे : अभय चौटाला

4/22/2021 8:11:30 AM

चंडीगढ़ : इनैलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 23 अप्रैल इनैलो पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता जिला प्रधानों की अगुवाई में अपने-अपने जिलों की मंडियों में जाकर गेहूं खरीद के बारे में किसानों से संपर्क करेंगे साथ ही मंडियों में किसानों के लिए शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेंगे। मंडियों में ठेकेदारों द्वारा किसानों से प्रति कट्टा पांच रुपए वसूलने और गेहूं तुलाई के समय प्रति कट्टा 50 किलो की बजाय 51 किलोग्राम गेहूं भरने जैसी शिकायतों की छानबीन करेंगे। इसके बाद मीडिया में अपनी बात रखेंगे।

इनैलो नेता ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा किसानों को 72 घंटे में गेंहू की फसल का भुगतान करने के सारे दावे फेल साबित हुए हैं। गठबंधन सरकार किसानों की गेहूं की फसल का भुगतान तुरंत करे और मंडियों में जो अव्यवस्था फैली है उसे ठीक करे। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार मंडियों में किसानों को बारदाना तक समय पर उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है, जिसके कारण किसान मंडियों में बारदाने की कमी के कारण गेहूं के उठान न होने से भी परेशान हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana