"मूर्ति पूजा में कोई दम नहीं" कह जबरन करवाया धर्म परिवर्तन, मौलानाओं सहित 4 पर केस दर्ज, 1 काबू

8/23/2021 11:13:18 AM

नूंह: मेवात में रोजकमेव थाना एरिया अंतर्गत बरोटा गांव के एक व्यक्ति को रुपए का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने रविवार शाम एक आरोपी अबू बकर को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी गिरफ्तार बाहर है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

देवी देवताओं के बारे में अपमानजनक बोले शब्द
मनोज कुमार पुत्र रमेश शर्मा, निवासी बारोटा, जिला नूंह ने एसपी को शिकायत दी कि अप्रैल 2020 में अबु बकर निवासी सलंबा, दिलशाद मौलाना, मौलाना मुबीन, मास्टर सोहराब निवासी खरकडी तावडू व इनके अन्य साथियों ने रुपए का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया। आरोपी दिलशाद ने कागजात तैयार कर रुपए देकर धर्म बदलने के लिए आमंत्रित किया। आरोपियों ने देवी देवताओं के बारे में अपमानजनक शब्द बोले और कहा मूर्ति पूजा में कोई दम नहीं है। जबरन गोमांस खिलाने के लिए आरोपी अबु बकर ने धमकाया और सलंबा गांव में बसा दिया। पीड़ित ने कहा कि जब मेरे पिताजी मिलने गांव सलंबा गए तो आरोपी ने उन पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। जब मैंने इस्लाम छोड़ने की बात कही तो मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

दावत-ए इस्लाम और ग्लोबल पीस सेंटर चलाते है आरोपी
पीड़ित ने कहा अप्रैल 2021 में आरोपियों के चंगुल से भागकर अपने गांव बरोटा आ गया। इसके बाद भी आरोपी गांव में पहुंच कर धमकी देते रहे। पीड़ित ने कहा कि उक्त आरोपी मिलकर दावत-ए इस्लाम और ग्लोबल पीस सेंटर चलाते है। ये सभी गरीब, छोटी जातियों के हिंदुओं, बेसहारा हिन्दू धर्म के लोगों को बेहला फुसला कर इस्लाम कबूल करवाते है। उक्त लोगों के लगातार दबाव व परेशान करने पर पुलिस में शिकायत दी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Isha