प्रॉपर्टी कारोबारी के घर आयकर विभाग का छापा, 12 लोगों की टीम ने खंगाला रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:45 AM (IST)

हिसार: आयकर विभाग की दिल्ली से आई एक टीम ने गुरुवार को यहां सेक्टर-14 स्थित प्रॉपटर्ी कारोबारी राजकुमार एलावादी के आवास पर छापा मारा और समाचार लिखे जाने पर वह रिकाडर् खंगालने के साथ ही घर की तलाशी में जुटी हुई थी।

आयकर विभाग की कॉमर्शियल नम्बरों की दो गाड़यिों में यह टीम मंगलवार को यहां पहुंची थी लेकिन राजकुमार के घर पर नहीं होने पर उसने उनके घर में ही डेरा डाल दिया। गुरुवार सुबह राजकुमार के घर पहुंचने के बाद टीम ने सर्वे शुरू किया। टीम उनके बैंक खातों को खंगालाने के साथ घर की तलाशी ले रही है। किसी को भी घर से बाहर आने जाने नहीं दिया जा रहा है। राजकुमार का मोबाइल फोन बंद करा दिया गया है। जानकारी के अनुसार राजकुमार की पहले यहां अनाज मंडी में दुकान थी। बाद में उन्होंने एक फैक्टरी लगाई। फैक्टरी बंद कर उन्होंने प्रॉपटर्ी कारोबार की शुरुआत की। उनका दिल्ली, गुरुग्राम और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रॉपटर्ी का कारोबार है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static