बड़ी खबर: कांग्रेस विधायक के घर पर ED और IT विभाग की छापेमारी

3/17/2021 4:48:12 PM

पंचकूला (उमंग): हरियाणा के समालखा से कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छोकर के घर बुधवार को आयकर विभाग और आईटी विभाग ने छापा मारा। सुबह 6 बजे शुरु हुई ईडी और आईटी विभाग की रेड अभी तक जारी है। विधायक धर्म सिंह छोकर द्वारा टैक्स चोरी की संभावना के चलते विभाग द्वारा यह छापेमारी की जा रही है। वहीं इसको लेकर पंचकूला सेक्टर 2 स्थित हरियाणा आयकर भवन में विधायक धर्म सिंह छोकर से पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारी दोपहर 12 बजे से विधायक से पूछताछ कर रहे हैं।



हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा के नजदीकी विधायक धर्म सिंह छौक्कर के घर, ऑफिस और पेट्रोल पंप पर बुधवार सुबह 6 बजे करीब 20 आयकर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने एक साथ एक ही वक्त पर छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया। टैक्स अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इनकम टैक्स विभाग की ओर से इस छापे के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इनकम टैक्स पानीपत की टीम को इस छापे में शामिल नहीं किया गया है।



इससे पहले 25 फरवरी को हरियाणा सरकार से समर्थन वापस ले चुके और आंदोलनकारी किसानों का समर्थन कर रहे महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापा मारा था। विभाग की रोहतक, जालंधर, फरीदाबाद, गुरुग्राम की टीमों ने विधायक के रोहतक स्थित आवास, हांसी स्थित ससुराल और रिश्तेदारों समेत गुरुग्राम, दिल्ली और देश में अलग-अलग जगह कार्रवाई की थी। मामला शेयर एंट्री और कंपनियों के खर्च में करोड़ों रुपये की जांच से जुड़ा बताया जा रहा था और टीम के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे थे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

vinod kumar