ED के बाद हरियाणा में Income tax हुआ एक्टिव, फरीदाबाद में 2 उद्योगपतियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी

2/7/2024 6:50:25 PM

फरीदाबादः प्रदेश में ईडी(ED) के बाद अब आयकर विभाग(Income tax) की टीम ने दस्तक दी है। दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार को आयकर विभाग की टीम 2 बड़े उद्योगपतियों के घर और उनके संस्थानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर की टीम ने फरीदाबाद में ही कुल 15 स्थानों पर छापेमारी की। हलांकि इस कार्रवाई में टीम के हाथ क्या लगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। 

आयकर विभाग ने जिन उद्योगपतियों पर छापेमारी की है। उनमें पीएल गुप्ता, जिनकी मेटल ट्रेडिंग कपनी है उनका नाम भी शामिल है। इनके अलावा ज्योति स्ट्रिप कंपनी के नरेश गर्ग उर्फ पिंटू पर छापेमारी हुई है। बताया जा रहा कि फरीदाबाद के नेहरू ग्राउंड और सेक्टर-15 में सुबह 7 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची और पूरे दिन छापेमारी की कार्रवाई चलती रही।  इस मामले पर न ही टीम की तरह से और न ही विभाग की तरफ से किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।  

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal