पंजाब मेडीकल स्टोर व फार्मेसी पर आयकर सर्वे पूरा, 1.50 करोड़ सरैंडर

11/22/2018 10:01:48 AM

पानीपत(अनुज): आयकर विभाग ने दूसरे दिन ज्वाइंट कमिश्नर अनीता मीना के नेतृत्व में चलाया गया सर्वे पूरा कर लिया है। इसमें आयकर विभाग की टीमों ने दोनों दुकानों से कुल 1.50 करोड़ सरैंडर करवाया है। अबकी बार सर्वे पंजाब मैडीकल स्टोर व फार्मेसी पर करने पहुंची। बता दें कि आयकर विभाग ने 20 वर्ष पहले भी इस पर आयकर सर्वे किया था।इसमें भी करोड़ों रुपए सरैंडर करवाया गया था। इस सर्वे में मुख्य बात यह रही कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने पहले दोनों स्टोरों से दवाई खरीदी और पूरे दिन की सेल का ब्यौरा हासिल करने के बाद मुख्यालय की अनुमति मिलने के बाद सर्वे शुरू किया गया था। 

मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे आयकर की 2 टीमें दोनों स्थानों पर पहुंची और आयकर सर्वे शुरू किया। लेकिन सर्वे पूरा नहीं होने के कारण सर्वे को रातभर चलाए रखा और टीमों ने शाम 6 बजे सर्वे पूरा करते हुए 1.50 करोड़ रुपए सरैंडर करवाया। अभी कागजी कार्रवाई चल रही है। जिसके पूरा होने के बाद ही टैक्स चोरी की रकम का पता चल सकेगा। बता दें कि आयकर विभाग की टीम को प्रत्येक वर्ष एक नया टारगेट दिया जाता है। पिछले साल टैक्स कलैक्शन का लक्ष्य 210 करोड़ रुपए था। टीम में सहायक कमिश्नर सतीश भल्ला, ए.पी. लखीना, परमजीत पन्नू, वीना खुराना, विनोद अग्रवाल, इंस्पैक्टर आर.पी. तंवर, राजकुमार व विपिन शामिल रहे।
 

Deepak Paul