गलत ढंग से प्राप्त किए BPL कार्ड धारकों पर होगी कार्रवाई: कंबोज

6/29/2018 2:16:30 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): प्रदेश के राज्य मंत्री कर्ण देव कंबोज ने प्रदेश के गलत ढंग से प्राप्त किए बीपीएल कार्ड धारकों को चेतावनी दी है कि वह शीघ्र ही अपने कार्ड सरेंडर कर दें। जिसके लिए एक महीने का समय दिया गया है। ऐसा न करने की स्थिति में उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। कंबोज ने कहा कि नए बीपीएल कार्ड्स बनाने के लिए सरकार एक जुलाई से विज्ञापन के जरिए आवेदन मांगेगी। 31 जुलाई तक आवेदन करने की अंतिम तारीख होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए परफॉर्मा तैयार कर लिया गया है।

कंबोज ने कहा कि आज रिव्यू मीटिंग हुई जिनमें मिलों के मामले में चर्चा हुई। दो मिले ऐसी मिली जिनमें अनियमित्ताएं मिली, जिनके खिलाफ मुकद्दमे दर्ज किए गए। 30 जून तक अन्य जो मिल चावल वापिस नहीं लेंगे उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
 

Nisha Bhardwaj