मोबाइल एप से टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा

12/20/2019 2:29:09 PM

सिरसा (माहेश्वरी): रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दिन प्रतिदिन अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत रेलवे द्वारा अनारक्षित टिकट प्राप्त करने वाले यात्रियों के लिए यू.टी.एम. आन मोबाइल एप की शुरूआत की है। यात्री यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप के माध्यम से टिकट प्राप्त करने में उत्साह दिखा रहे हैं।

उत्तर पश्चिमी रेलवे में मोबाइल एप से टिकट प्राप्त करने वाले यात्रियों की संख्या में गत वर्ष की तुलना में 327 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2019-20 के दौरान अब तक 1,81,920 यात्रियों ने यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप के माध्यम से टिकट बुक किए जोकि गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 326.89 प्रतिशत अधिक है। यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप के माध्यम से अजमेर मंडल पर 18,753, जयपुर मंडल पर 89,305, बीकानेर मंडल पर 51,418 तथा जोधपुर मंडल पर 22,444 यात्रियों ने टिकट बुक किए। सिरसा रेलवे बीकानेर मंडल के अधीन आता है। 

242 प्रतिशत अधिक कमाई
इस एप के माध्यम से उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान अब तक 31 लाख 54,785 रुपए की आय अर्जित की गई, जोकि गत वर्ष की इसी अवधि में 9,21,470 रूपए की तुलना में 242 प्रतिशत अधिक है। यू.टी.एस. मोबाइल एप पर टिकट बुक करने से यात्रियों को टिकट खिड़की की लम्बी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल रहा है। साथ ही यात्री ई-टिकट की भांति ही कहीं से भी अपनी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा
डिजीटल भुगतान तथा एप में पेपरलैस टिकट बनने से पर्यावरण संरंक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है। यू.टी.एस. मोबाइल एप्लीकेशन बहुत आसान है और जी.पी.आर.एस स्पोर्ट करने वाले एंड्राइड, आई.ओ.एस. व विंडोज स्मार्ट फोन पर नि:शुल्क उपलब्ध है। उपयोगकत्र्ता इस एप को गूगल प्लेस्टोर या विंडोज स्टोर से निशुल्क डाऊनलोड कर सकते हैं। 

Isha