डेरा प्रमुख पर फैसला: सरकारी संस्थानों से लेकर दिग्गज नेताअों के घर की सुरक्षा बढ़ाई

8/25/2017 10:51:56 AM

गोहाना(सुनील जिंदल):साध्वी यौन शोषण मामले पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर आने वाले फैसले के चलते गोहाना में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट है। फैसला आने से पहले सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने रोडवेज बसों से लेकर इंटरनेट, शराब की दुकानें व स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर रहे हैं। जिसके चलते गोहाना बस स्टेंड पर आज एक भी बस नहीं चली। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग प्राइवेट वाहनों द्वारा से जा रहे हैं।

गोहाना सिटी थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल ने बताया कि शहर मे फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। पुलिस ने सुरक्षा के चलते गोहाना में 10  से ज्यादा स्थानों पर पुलिस ने नाके लगा रखे हैं, जहा से आने जाने वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है। इसके साथ-साथ सभी सरकारी संस्थानों से लेकर दिग्गज नेताओं के घर की सुरक्षा को बढ़ाया गया है।