बढ़ते कोरोना पर बढ़ी सख्ती: पुलिस की चेतावनी- पहले प्यार से समझाएंगे नहीं माने तो करेंगे कार्रवाई

12/30/2021 4:46:27 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने कमर कस ली है। फरीदाबाद प्रशासन ने आम जनता को सख्त चेतावनी दी है कि लोग बिना वजह घर से बाहर ना निकलें। वहीं नए साल को लेकर के उन सभी जगह पर नाकेबंदी की जाएगी, जहां लोग जमा हो सकते हैं। 

फरीदाबाद ट्रैफिक के एसएचओ जगजीत सिंह ने बताया कि लोगों को पहले प्यार से समझाया जाएगा। अगर लोग मानते हैं तो ठीक है वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर आप लोग सही रहेंगे तो हम भी सही रहेंगे। बिना वजह कोई भी 10 बजे के बाद बाहर घूमता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam