करनाल के गांवों में बढ़ रहा संक्रमण, 9 दिनों में इतने लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

5/11/2021 3:26:05 PM

करनाल:  गांवों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। कई गांवों में रोज मौत हो रही हैं। जिले में शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। मई के 9 दिनों में शहरी क्षेत्रों में 2668 केस कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से 2960 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। मौतों की संख्या देखें तो ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों के अपेक्षाकृत होने वाली मौतों को कम नहीं आंका जा सकता।

जहां शहरी क्षेत्रों में 59 लोगों की मौत हुई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 29 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। बीते अप्रैल में शहरों से 8030 और ग्रामीण क्षेत्र से 4765 कोरोना मरीज संक्रमित पाए गए थे। कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा मामले आने पर प्रशासन ने गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आवागमन पर पाबंदी लगा दी है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha