केजीपी पर लगातार बढ़ रही दरारें, गोलमाल की जताई जा रही आशंका

10/12/2018 12:37:05 PM

सोनीपत(पवन राठी): देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले केजीपी का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। लेकिन उसके कुछ समय बाद ही बारिश शुरु हुई और केजीपी में दरारे शुरू हो गई। यह दरारें लगातार बढ़ रही हैं और हादसों का कारण भी बन रही हैं।

वहीं हरियाणा और यूपी से ओवरलोड वाहन भी लगातार केजीपी से गुजर रहे हैं। जो इन दरारों के बढ़ने की वजह मानी जा रही है। तस्वीरों में जो आपको सड़क पर दरारें नजर आ रही हैं और यह दरारें केजीपी पर सोनीपत के पास बनाए गए टोल प्लाजा पर हैं।

इसके आगे केएमपी पर भी दरारें लगातार बढ़ रही हैं। साथ ही यूपी हरियाणा और हरियाणा से यूपी जाने वाले ओवरलोडिड वाहन को रोकने के चक्कर में आपस में झगड़ बढ़ जाता है। एक झगड़ा तो यहां देखा भी गया जिसके बाद ट्रांसपोर्टर कुछ देर बातचीत के बाद समझौते की बात कह रहे हैं कि आगे इस तरह का कोई झगड़ा नहीं होगा।

जब इस पूरे मामले में एनएचएआई और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो कोई भी अधिकारी मीडिया के सामने नहीं आया। सिर्फ कार्यवाही की बात फोन पर ही कहकर बात टाल रहे हैं। 
 
 

Rakhi Yadav