MBBS छात्रों की हड़ताल ने लिया विकराल रूप, आज से रोहतक PGI में अनिश्चितकालीन Strike

11/24/2022 9:44:56 AM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : पिछले 23 दिनों से हड़ताल पर बैठे एमबीबीएस छात्रों के समर्थन में आए रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने बड़ा ऐलान किया है। आज से रोहतक पीजीआई में ओपीडी सेवा को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया है, यही नहीं सरकार को 48 घंटे का समय दिया गया है यदि फिर भी बात नहीं बनी तो अमरजेंसी सेवाओं को भी बंद किया जा सकता है। जिससे पीजीआई प्रशासन में हड़कंप मच गया है, क्योंकि रोहतक पीजीआई में हर रोज 5000 मरीज ओपीडी के लिए आते हैं।

एमबीबीएस छात्र नेता पंकज बिट्टू का कहना है कि सरकार उनकी बात नहीं मान रही है और वह हर हाल में बांड पॉलिसी को वापिस करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक-दो दिनों में एक घंटा और 2 घंटे पेन डाउन हड़ताल करके सरकार को संकेत दिए गए थे लेकिन फिर भी सरकार ने बातचीत का कोई रास्ता नहीं खोला इसलिए आज से पीजीआई में ओपीडी सेवाओं को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। यही नहीं यदि सरकार फिर भी नहीं मानी तो इमरजेंसी सेवाओं को बंद करने के बारे में भी सोचा जा सकता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana