वीर जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता- योगगुरु गोपाल

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 10:20 AM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं यह उन शहीदों की बदौलत है जिन्होंने अपनी शहादत देकर हमें आजादी दिलाई। यह बात प्रज्ञा योगशाला के योगगुरु गोपाल ने कही। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यू कॉलोनी स्थित प्रज्ञा योगशाला में देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें योगशाला के योगियों ने भाग लिया। इस अवसर पर देशभक्ति गीत सुनाने के साथ ही अपनी अलग-अलग प्रस्तुतियां दी। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

योग गुरु गोपाल ने बताया कि इस दौरान योगशाला की तरफ से सेवा सम्मान कार्ड की शुरूआत की गई। इसे योगशाला में आने वाले सभी योगियों को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी योगियों ने तिरंगे के साथ सेल्फी ली। कार्यक्रम में मौजूद योग गुरु नेहा शर्मा ने कहा कि हमें उन शहीदों का सम्मान करना चाहिए जिनकी बदौलत हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। आजादी का यह महापर्व केवल एक दिन नहीं बल्कि रोजाना ही मनाना चाहिए। इस अवसर पर कई योग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिनमें योगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मेंं जीतने वालों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static