हरियाणा के निर्दलीय विधायकों ने किसानों के मुद्दे पर की प्राइवेट मीटिंग, लिए ये निर्णय

12/15/2020 5:02:46 PM

पंचकूला (उमंग): केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा, पंजाब समेत अन्य कई राज्यों के किासन दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत हैं, जिस कारण दिल्ली से जुड़े व्यवसायिक कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। हर कोई यही चाहता है कि किसानों और सरकार के बीच का विवाद जल्द हल हो। इसी बीच हरियाणा के निर्दलीय विधायकों ने किसानों के मुद्दे को लेकर पंचकूला में एक प्राइवेट मीटिंग की है, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

मीटिंग में निर्दलीय विधायकों ने किसानों के मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा सरकार से जल्द हल निकालने का आग्रह किया। साथ ही पंजाब हरियाणा के बीच एसवाईएल के मुद्दे को भी जल्द सुलझाने की भी बात रखी। बैठक में पृथला के विधायक नयनपाल रावत, पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान, बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद व जजपा के विधायक जोगीराम सिहाग शामिल हुए। वहीं बैठक के बाद निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री से मिलने निकल गए।

Shivam