इंडिया गठबंधन के पास नहीं है प्रधानमंत्री का प्रत्याशी :कार्तिकेय शर्मा

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 07:58 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेन्दर मेहता): हरियाणा के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा आज बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे ।इस अवसर पर अंबाला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया,यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा भी कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद का कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि बीजेपी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है, 10 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा है, लेकिन इंडिया गठबंधन के पास प्रधानमंत्री का चेहरा तक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ।उन्होंने कहा कि  बीजेपी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर विजई होगी।

कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुलामी का एहसास करवाने वाले कानून बदले गए, धारा 370 समाप्त की गई, करमीर में जहां मुख्यमंत्री जाने से डरते थे वहां जाकर झंडा लहराया गया। यह सिर्फ नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही संभव हुआ है। 

वही बंतो कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत आज पूरे देश ही नहीं विश्व में भारत का नाम है ।देश ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में उन्नति  की है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static