भारत बंद का लाडवा में नहीं दिखा असर, खुली रही दुकानें

4/3/2018 9:39:44 AM

लाडवा(ब्यूरो): सोमवार को दलित समाज ने लाडवा में रोष मार्च निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बाजारों को बंद करवा दिया। लाडवा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से दलित समाज के लोग इंद्री रोड स्थित रविदास मंदिर में एकत्रित हुए और रोष मार्च निकाला। जैसे-जैसे रोष मार्च आगे बढ़ता गया पीछे से बाजार खुलते गए। रोष मार्च रविदास मंदिर से इंद्री चौक होता हुआ महाराज अग्रसैन चौक, मेन बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, सर्राफा बाजार, ठाकुरी देवी स्कूल से होते हुए वापस इंद्री चौक पर संपन्न हुआ। 

इंद्री चौक स्थित बाबा साहब अंबेदकर की मूर्ति पर दलित समाज के नेताओं ने माल्यार्पण किया और दलित समाज को संबोधित किया। रोष मार्च के चलते यातायात बाधित हुआ। शहर के सभी बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व विधायक रमेश गुप्ता व कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चीमा ने अपने समर्थकों के साथ रविदास मंदिर में पहुंचकर दलित समाज का समर्थन किया और उनके साथ रोष मार्च में शामिल होकर इंद्री चौक तक गए जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। 
 

Rakhi Yadav