भारत का अगला राष्ट्रपति दलित वर्ग से होना चाहिए: चंदू माजरा

6/11/2017 7:56:20 AM

गुहला चीका(गोयल):शिरोमणि अकाली दल के महासचिव व सांसद प्रेम सिंह चंदू माजरा ने कहा कि भारत का अगला राष्ट्रपति एन.डी.ए. समर्थित पार्टियों से होगा परंतु शिरोमणि अकाली दल बादल की दिली इच्छा है कि भारत का अगला राष्ट्रपति दलित वर्ग से होना चाहिए। ये बातें उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हु कहीं। 

उन्होंने सी.बी.एस.ई. के पाठ्यक्रम में से गुरु तेग बहादुर की जीवनी निकाले जाने से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अकाली दल आज खुले दिल से मांग करता है कि भविष्य में ऐसे कार्यों को रोकने के लिए भारत का इतिहास दोबारा लिखा जाए। उन्होंने हरियाणा सरकार को नसीहत दे डाली कि वह जितना जोर एस.वाई.एल. का पानी लेने के लिए लगा रही है, उतना जोर इसके वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर लगाती तो पानी का कोई न कोई अतिरिक्त प्रबंध हो जाता। चंदू माजरा ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे न जाने ऐसी कितनी राजनीतिक पार्टियां बना चुके हैं।